खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी. प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद एवं ब्लॉक नाजीर प्रेम कुमार मिश्रा ने मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई.
”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन से अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे” की शपथ दिलाई.
मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद एवं ब्लॉक नाजीर प्रेम कुमार मिश्रा, ब्लॉक को- ऑडिनेटर पंकज कुभंकार, जामाल अंसारी, जेई जंयत मुंडा, सहित खरसावां प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur