खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी. प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद एवं ब्लॉक नाजीर प्रेम कुमार मिश्रा ने मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई.
विज्ञापन
”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन से अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे” की शपथ दिलाई.
मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद एवं ब्लॉक नाजीर प्रेम कुमार मिश्रा, ब्लॉक को- ऑडिनेटर पंकज कुभंकार, जामाल अंसारी, जेई जंयत मुंडा, सहित खरसावां प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को कांड्रा में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जहां लोगों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने की शपथ ली. कांड्रा थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं…
जमशेदपुर/ Afroj Mallick : गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणायल परिसर में पुलिस कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार और सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे. मौके पर एसएसपी किशोर…
सरायकेला: 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को सरायकेला टाउन हॉल सभागार में कार्यशाला सह मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने शिरकत की और मतदाताओं एवं पदाधिकारियों को शपथ…