खरसावां : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति बैठक विगत 2 जुलाई को गुमला में हुई थी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश और सभी जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया गया था. अब प्रदेश और जिला कार्यसमिति गठन करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू सभी जिला में जाकर संगठन से संबंधित लोगों से रायसुमारी कर रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को खरसावां निरीक्षण भवन में पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष बरुण कुमार साहू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की एक बैठक की गई. इस बैठक में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष मनोनयन के लिए रायसुमारी और भागीदारी पर चर्चा की गई.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि तेली समाज भाजपा को 99 प्रतिशत वोट देता है. फिर भी भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है. भागीदारी नहीं देती और मोदी के नाम पर ठगती रहती है. अब तेली समाज भागीदारी नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर जागरुक वोटर होने का परिचय देगा.
उन्होंने कहा कि सभी जिला में रायसुमारी सम्पन्न हो जाने के बाद अगस्त माह में प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्ष का घोषणा किया जाएगा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारीयों की बैठक प्रत्येक महीना अलग अलग प्रखंड में किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से आलोक कुमार साहू, खेत्र मोहन साहू, सागर साहू, कोकिल साहू, रबिंद्र साहू, चिंता साहू, कृष्णा साहू, सुभाष चंद्र साहू, विजय पात्रा, शीतल साहू इत्यादि उपस्थित थे.