खरसावां: खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खरसावां में फुटबॉल समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसावां जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
चेस में सुमित कैवर्त ने मुकेश कुमार को पराजित कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया. वॉलीबॉल के फाइनल में बलराम रॉयल की टीम ने फिरोज मार्शल की टीम को पराजित कर जीत दर्ज की. स्पून रेस में गौरी बोदरा प्रथम एवम रश्मि हासदा द्वितीय स्थान पर रही. बोरा दौड़ में सुकेश लोहार ने पहला जबकि सूरज हेंब्रम ने दूसरा स्थान हासिल किया. रस्सा- कस्सी के बालिका वर्ग में खरसावां उच्च विद्यालय की टीम ने कुचाई की टीम को जबकि बालक वर्ग में ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने समर्थ विद्यालय की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में फुटबॉल अकादमी एवं राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां के बीच एक फैंसी मैच का आयोजन किया गया. इस रोंमांचक मुकाबले में फुटबॉल अकादमी ने 1- 0 से जीत दर्ज की. पुरुष वर्ग में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र का मुकाबला नेताजी आवासीय विद्यालय खरसावां से हुआ, जिसमें आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की टीम ने 1- 0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मंजू हेंब्रम, मो दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, सुधाकर सोरेन, शरद चंद्र यादव ने मुख्य भूमिका निभाई.