खरसावां : मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पश्चिमी सिंहभूम की सांसद सह भाजपा लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा से मुलाकात कर ईद की बधाई और आगामी लोकसभा चुनाव मे जीत की शुभकामनाएं दी. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि पूरी दुनिया को खुशियों और मोहब्बत का पैगाम देती है ईद, यह त्योहार सबको गले लगाने का संदेश देता है.
उन्होंने कहा कि ईद एक दूसरे से गले मिलकर मोहब्बत का पैगाम और गंगा जमुना संस्कृति को मजबूती प्रदान करने तथा एक दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम और संबंधों को प्रगाढ़ करने का मजबूत स्तंभ है. वही गीता कोड़ा ने कहा कि भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, संप्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियों बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. इसी से देश को मजबूती मिलती है.
उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। लोगो का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पश्चिमी सिंहभूम के सांसद को ईद की बधाई और लोकसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं देने वालों में साजिद अंसारी, फिरोज तबस्सुम,शहाबुद्दीन अंसारी, दाऊद अंसारी,नेयामत अंसारी आदि मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे.