खरसावां/ Ajay Mahato चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राजखरसावां- बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप मंगलवार तड़के हुए रेल हादसे में यात्रियों के बीच पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई एवं विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने बिस्कुट एवं पानी बोतल का वितरण किया

विज्ञापन
इस दौरान पिपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. विपदा के इस घड़ी में सर्वप्रथम मानवीय जीवन को बचाना है. घटना के बाद हमारी टीम यात्रियों को हर संभव मदद करने में जुटी है. उन्होंने ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों एवं घायलों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, दशरथ महतो, रंगबाज बेहरा, कुनी बोदरा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

विज्ञापन