खरसावां: शहरी क्षेत्र के कुम्हारसाई हनुमान मंदिर में 15 वें वित्त आयोग से 2. 34 लाख की लागत से शेड का निर्माण होगा. जिसका शिलान्यास मंगलवार को खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे, पंचायत समिति सदस्य जोली मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सुशील सांड़गी, उपमुखिया सुशीला नायक, पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो व ग्राम प्रधान शाम्भों राउत के द्वारा संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
कुम्हारसाई हनुमान मंदिर में शेड निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के 12 साल पुरानी मांग आज पूरी हो गई. मौके पर सुश्री तापे ने कहा कि आपने जिस विश्वास के साथ हमें चुना है. हम आपके विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे. विकास की रफ्तार को कभी धीमी नहीं होने देंगे.
उन्होने कहा कि चुनाव के समय समाज से जो वादा किया था उस वादे को अल्प समय में ही पूरा करने का प्रयास किया गया है. लोगों का आशीर्वाद, स्नेह और प्यार अगर बना रहा तो आने वाले समय में जनहित में और भी कार्य किए जाएंगे. सभी को सरकारी लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा. शेड शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से मुखिया सुनिता तापे, पंसस जोली मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सुशील सांड़गी, उपमुखिया सुशीला नायक, पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो, ग्राम प्रधान शाम्भों राउत, सुशात साड़गी, जयजीत सांड़गी, प्रकाश कुमार नायक, सुदीप घोडाई, सुमीर नायक, इन्द्रो मिश्रा, शानबाबू दास, राधागोविंद बेहरा आदि उपस्थिति थे.