खरसावां: मुहर्रम को लेकर खरसावां थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी एवं अंचल अधिकारी शीला उरावं के संयुक्त रूप से किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि खरसावां में निर्धारित रूट पर मुहर्रम का जुलूस एक दिन बाद आगामी 18 जुलाई को शाम चार बजे निकाला जायेगा.
मुहर्रम के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी तथा धर्म समुदाय से जुड़ी किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी ग्रुप में जुडे़ एडमिन को देनी होगी. मुहर्रम के दौरान पर शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने के लिये डिजिटल वॉलेटियर ग्रुप बनाया जायेगा जो सोशल मीडिया में बने ग्रुप पर नजर रखेगी. ऐसा इस वजह से किया जायेगा, ताकि मुहर्रम पर माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वो द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक मैसेज न चला सके और चारों ओर शांति का माहौल कायम रहे.
मुहर्रम में धारधार हथियार का इस्तेमाल नही करे- बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि मुहर्रम के खेल में धारधार हथियार का इस्तेमाल नही करे. खतरनाक खेलों का प्रदर्शन नही करे. बच्चों को खेल से रखे दूर. मुहर्रम जुलूस के दौरान ऐहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. सुरक्षा के साथ- साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा.
खुला रहेगा अस्पताल, बिजली कटी रहेगी
मुहर्रम जुलूस के दौरान सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खुला रखने, एंबुलेस व दवाइयों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया, जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 18 जुलाई को दोपहर 4 बजे से रात 9: 30 बजे तक बिजली काटे रखने का निर्देश दिया गया. मुहर्रम जुलूस बेहरासाई इमामबाड़ा ने निकलकर कोलसाई, भटटी चौक, कदमडीहा, चांदनी चौक, बेहरासाई, बैजो चौक, राजमहल, कुम्हारसाई होते हुए कर्बला तक जायेगी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य रूप से एसआई सुधांशु कुमार, एएसआई पतरस आईन, हकिक अंसारी, एसआई अवधेश कुमार, सिंह, प्रकाश कुमार, एएसआई जैतून मिंज, मुखिया सुनिता तापे, ग्राम प्रधान खालिद खान, मो दिलदार, मो राज तबरेज, सुशील षांड़गी, गोवर्धन राउत, मो माहिर, मो वाहिद आदि उपस्थित थे.