खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री सह खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा के नगर विकास एवं आवास विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुशील सारंगी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बालू नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य बंद होने से अवगत कराते हुए कहा कि झारखंड में विगत एक माह से बालू का टेंडर नहीं हुआ है, जिसके कारण बालू उठाव पर प्रतिबंध लग गया है. वहीं खनन विभाग ने पूरी तरह बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा रखा है. जिसके कारण विकास कार्य के साथ- साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे गरीबों का आवास नहीं बन पा रहा है, यह एक विकट समस्या है.
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों को आवास बनाने के लिए 1.45 लाख रूपये दिया जाता है. इतने कम रुपए में लाभुकों को घर बनाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए कम से कम 2.45 लाख रूपये बजट में बढ़ाने से गरीब लाभुकों को अपने आवास बनाने में बहुत ही मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि झारखंड सरकार को बालू टेंडर कराकर या अन्य विकल्प का निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में बजट को बढ़ाने की मांग की. इस खत की एक प्रतिलिपि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी भेजी गई है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन