खरसावां: मॉडल स्कूल खरसावां में मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा का समापन हुआ. मालूम हो कि इसका शुभारंभ 15 नवंबर को हुआ था. इस दौरान स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं समापन सत्र में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पखवाड़े के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया और प्रत्येक दिन जनजातीय क्रांतिकारियों के जीवन और योगदान पर व्याख्यान दिया गया. इसके अलावा जनजातीय संस्कृति और परंपराओं पर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रार्थना सभा में विशेष कार्यक्रम करवाए गए. शिक्षक जीडी महंत के सानिध्य में स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला गया. स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा ने कहा कि जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अवसर पर हमारे स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों को जनजातीय समुदाय के बारे में जानने और उनकी संस्कृति का सम्मान करने का अवसर प्रदान करना है. पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों ने जनजातीय संस्कृति और परंपराओं पर हिन्दी शिक्षिका शशिवाला बागे के मार्गदर्शन में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया एवं आदिवासी रहन- सहन और संस्कृति के बारे में अवगत कराया गया.
स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और जनजातीय समुदाय के प्रति अपनी एकजुजुटता और सम्मान का प्रदर्शन किया. जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के समापन के दौरान स्कूल परिसर के अखाड़े में जनजातीय पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुति के साथ पखवाड़े का औपचारिक समापण किया गया. अंत में संथाली और कुड़माली संगीत में नृत्य की प्रस्तुति कर साईमा परवीन, सुप्रिया महतो, पूनम मांझी, लक्खी मांझी, सौम्या महतो, मीरा महतो, ज्योति तांती, दीपिका महतो आदि ने सभी को आनंदित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो आदि का अहम योगदान रहा.