खरसावां: प्रखंड अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम के एकमात्र सरकारी विद्यालय मॉडल स्कूल के छात्र झारखंड अधिविध परिषद द्वारा घोषित मैट्रिक के रिजल्ट में शत- प्रतिशत सफल हुए हैं. सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस उपलब्धि पर स्कूल के सभी विद्यार्थी एवं अभिभावक खुशी से गदगद हैं.
गौरतलब है कि सरकारी निर्देश के अनुसार विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ स्कूल की ओर से पुरस्कृत करना है. विद्यालय की गरिमा महतो कुल 452 यानी 90. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान, ममिता सरदार 442 यानी 88.40 प्रतिशत अंक
प्राप्त कर दूसरे स्थान एवं प्रतीक केसरी 436 यानी 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर निर्मल महतो 87 प्रतिशत अंक एवं उदय ठाकुर 87 प्रतिशत अंक, पांचवां संजीता महतो 85.80 प्रतिशत अंक एवं अनुज कुमार साहू 85.80 प्रतिशत अंक छठवीं चांदनी मोहंती 85.40 प्रतिशत अंक, सातवीं राकेश सरदार 83.60 प्रतिशत अंक, आठवां राम महतो 82.80 प्रतिशत अंक, नौवीं डोली राउतिया 78.20 प्रतिशत अंक, दसवां तारकनाथ हाइबुरु एवं प्रीति हेंब्रम 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम रोशन करते हुए पुरस्कार प्राप्ति के स्थान प्राप्त किए. इसके लिए विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यालय परिवार की तरफ से उच्च शिक्षा हेतु सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमति मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में कम संसाधनों के बावजूद एवं क्लास 6 से 12 तक 4 शिक्षकों के द्वारा इस प्रकार के उत्कृष्ट रिजल्ट प्राप्त करना हमारे लिए गौरव की बात है. मिनाक्षी कुमारी, शशिबाला बागे और जीडी महतो जैसे शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित ऑफिस स्टाफ प्रियतम सिंह, चंदन महतो एवं अभिभावकगणों के अहम योगदान के कारण सभी धन्यवाद के पात्र हैं.