खरसवां: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता- 2024 में मॉडल स्कूल खरसावां के विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तरीय खेलों से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इनके द्वारा विभिन्न खेलों में खरसावां प्रखंड का प्रतिनिधित्व किया गया.
जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग से फुटबॉल में (विजेता) प्रथम पुरस्कार, अंडर 17 बालक वर्ग से रिले रेस में (विजेता) प्रथम पुरस्कार, एवं अंडर 14 बालक वर्ग से 100 मी दौड़ में (विजेता) प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने के लिए सरायकेला- खरसावां जिला से (तीन दिवसीय 10, 11, 12 सितंबर को खेल में) चयनित हुए हैं. वहीं बालक वर्ग अंडर 14 रिले रेस एवं बालक वर्ग अंडर 17 कबड्डी दोनों खेल में उपविजेता बनकर विद्यालय और खरसावां प्रखंड का नाम रोशन किया.
विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. जिसमें शिक्षकों के साथ- साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्र ने कहा कि हमारे विद्यालय में तीन शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पठन- पाठन का संचालन किया जा रहा है, जिसमें मैट्रिक, इंटर की बेहतरीन प्रदर्शन के साथ- साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन हमारे एवं विद्यालय परिवार के लिए सुखद व आनंददायक अनुभव है. अगर हमारे विद्यालय में खेल शिक्षक होते, तो शायद और अच्छा प्रदर्शन दिखाने की काबिलियत हमारे विद्यार्थियों में विकसित होते. स्वागत में प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्र, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो आदि शामिल थे.