खरसावां: मंगलवार को
खरसावां प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता सम्पन्न हुई. इस बैठक में मनरेगा योजनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा की गई.


समीक्षा में पाया गया कि खरसावां प्रखंड के बड़ा आमदा, विटापुर, बुरूडीह, चिलकू, दलाईकेला, हरिभंजा, जोजोडीह, जोरडीहा, खरसावां, रिडिंग, सिमला, तेलाईडीह पंचायत के प्रत्येक गांव में कुल 635 मनरेगा योजना संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से प्रति गांव पांच- पांच योजना के तहत कुल 297 संचालित है. वही मनरेगा के शेष 338 नई योजना लेना है. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने कहा कि वैसे मनरेगा योजनाये जिसमें 75 से 100 प्रतिशत के बीच पूर्ण हो चुका है, वैसी योजनाओ को अविलंब पूर्ण करते हुए योजना का बंद करने, मनरेगा मजदूरों को ससमय मजदूरी भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार के मजदूरी भुगतान करने में विलंब न हों. उन्होने ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन के लिए हर गांव में पांच- पांच नई योजनाए शुरू करे. इससे ग्रामीणों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलेगा.
मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मानव कार्य दिवस सृजित करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ ने पंचायत वार “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में लोगों को सरकार के जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पहुचाने का निर्देश दिया. इस बैठक में मुख्य रूप से सहायक अभियता गणेश महतो, बीपीओ रानो बास्के, लेखापाल बबलु महतो, कंनिया अभियता निरज सिंन्हा, सकिला टुडू, बीएओ पशुराम महतो, मानिक चन्द्र महतो सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे.
