सरायकेला: एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने के फैसले को कानूनी बाध्यता बताते हुए नकार दिया, वहीं दूसरी तरफ खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गगराई अपने सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे.
विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेकर वापस खरसावां लौटने के क्रम में सिनी मोड़ पर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विधायक दशरथ गगराई ने खतियान आधारित नियोजन नीति हर हाल में लागू कराने की बात कही.
video
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 14 मार्च 2022 को शून्य काल के दौरान उन्होंने भी खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने की मांग उठाई थी. उन्होंने बताया कि राज्य का यह ज्वलंत मुद्दा है. इसको लेकर सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है. उन्होंने भरोसा जताया है कि सरकार राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति जरूर तैयार करेगी.
Byte
दशरथ गागराई (विधायक- खरसावां)
बता दें कि पूरे राज्य में खतियान आधारित नियोजन नीति को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं विधानसभा में खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग उठाने पर खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग कर रहे आंदोलनकारियों ने विधायक दशरथ गागराई का सिनी मोड़ पर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें ख़तियानी विधायक का तगमा देकर उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. वैसे मुख्यमंत्री ने सदन में अपने अभिभाषण के दौरान इस मांग को बेबुनियाद और बेतुका बताकर कानूनी दांवपेच का हवाला देते हुए लागू करने से इंकार कर दिया है. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि क्या मुख्यमंत्री को बाहरियों के साथ अब पार्टी के विधायकों का भी विरोध झेलना पड़ेगा.