सरायकेला/ Pramod Singh झामुमो छोड़ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरन के साथ बीजेपी में शामिल हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खरसावां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. सोमवार को उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव को अपना बायोडाटा सौंपते हुए अपनी दावेदारी पेश की.
बताते चलें कि श्री बोदरा ने वर्ष 1999 में राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता ली थी. और 2010 से 2024 तक झामुमो का ब्लॉक प्रेसिडेंट रहे. 2016 से 2018 तक टाटा वर्कर्स यूनियन के इलेक्टेड मेंबर रहे. और 2022 में सरायकेला- खरसावां जिले के जिला परिषद अध्यक्ष चुने गए. श्री बोदरा ग्रेजुएट होने के साथ अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी और गाने के शौकीन हैं. साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि है वे अच्छे वक्ता भी हैं. वे आदिवासी हो समुदाय से आते हैं. इस समाज पर उनकी खासी पकड़ भी है. इस अवसर पर खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरु, खरसावां पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, खरसावां पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष होपना सोरेन, गम्हरिया पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष सदन महतो सहित अन्य मौजूद रहे. बता दें कि खरसावां विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए 15वें दावेदार के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.