खरसावां प्रखंड के अंतर्गत रिड़िग गांव के युवक मनोज कुम्हार का विगत माह में महाराष्ट्र के रायगढ जिला के नेरल थाना क्षेत्र में प्राईवेट कंट्रक्शन में काम करने के दौरान एक हांदसा में मौत हो गई थी। नेरल पुलिस के सहयोग से मृतक परिवार को मुआवजा दिलानें के लिए बार-बार बुलावा भेजा जा रहा था। लेकिन मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे नही जा पा रहे थे। इसकी सूचना खरसावां विधायक दशरथ गागराई और खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक को मिलनें पर मामले की संज्ञान लेते हुए मृतक परिवार को 9 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग देकर परिवार को महाराष्ट्र के रायगढ जिला के नेरल भेजा। ताकि मृतक परिवार को मुआवजा मिल सके। खरसावां थाना प्रभारी ने शुक्रवार को मृतक मनोज कुम्हार की मां बबिता कुम्हार को खरसावां थाना बुलाकर नगद 9 हजार रूपये सौपा। साथ ही इंसानियत का मिसाल दिया। श्री रजक ने बताया कि खरसावां प्रखंड के रिड़िग गांव के निवासी मनोज कुम्हार (23), पिता-सपवर्षा कुम्हार काम करने के लिए महाराष्ट्र के रायगढ जिला के नेरल गया था। वहा एक प्राईवेट कंट्रक्शन में कार्य करने के दौरान विगत 17 सितम्बर 2021 को एक हांदसा में उसकी मौत हो गई। पुलिस के सहयोग से उसकी लाश को खरसावां भेज दिया था। साथ ही प्राईवेट कंट्रक्शन कंपनी से नेरल पुलिस मुआवजा दिलानें का प्रयास करने लगा। इसके बाद बार-बार मृतक परिवार को महाराष्ट्र के नेरल पुलिस के बुलावा आने लगा। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मृतक परिवार नही जा पा रहा था। खरसावां विधायक और खरसावां थाना प्रभारी का आर्थिक सहयोग मिलनें के बाद मृतक परिवार महाराष्ट्र के नेरल रवाना होगा। मृतक परिवार के आर्थिक सहयोग के लिए खरसावां विधायक और खरसावां थाना प्रभारी का अभार प्रकट किया।
Exploring world