खरसावां प्रखंड के चिलकू स्थित मां आकर्षिणी मंदिर परिसर में 12. 80 लाख की लागत से मुख्य गेट का निर्माण होगा. झारखंड सरकार के विधायक योजना टीएसपी 2022- 23 के तहत चिलकू के मां आकर्षिणी मुख्य गेट शिलान्यास करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मां आकर्षिणी मंदिर का सौदंर्यीकरण लगातार जारी है.
अपने आठ साल के कार्यकाल में मां आकर्षिणी मंदिर में विवाह मंडप, शौचालय, चेंजिंग रूप का निर्माण करवा चुके है. इसकी ऐतिहासिक महत्ता को बरकरार रखते हुए आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. क्षेत्र पर मां आकर्षिणी देवी की कृपा बनी रहे.
उन्होने कहा कि झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग भी मां आकर्षिणी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर कार्य कर रही है. मां आकर्षिणी मंदिर के मुख्य गेट के शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया सबिता मुंडारी, अजय सामड, अरूण जामुदा, अर्जुन गोप, भवेश मिश्रा, मो0 सलाम आदि नेता- कार्यकर्ता व श्रद्वालुगण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur