खरसावां/ Ajay Kumar स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर गांव में स्थित यमुना बांध सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य तय समय पर पूर्ण नहीं होने का मामला विधानसभा में उठाया. तारांकित सवाल में विधायक ने कहा कि लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला- खरसावां द्वारा 1.38 करोड़ की लागत से कृष्णापुर में यमुना बांध का जीर्णोद्धार कराया जा रहा था.

संवेदक ने इस तालाब जीर्णोद्धार कार्य तय समय में पूरा नहीं कराया है. जिससे किसानों समेत गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. विधायक दशरथ गागराई ने प्रश्न किया कि सरकार इस तालाब का जीर्णोद्धार कब तक पूर्ण करायेगी? विधायक के प्रश्न पर लिखित उत्तर देते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि यमुना बांध (सरकारी तालाब) का जीर्णोद्धार कार्य योजना के संवेदक द्वारा 70% कार्य के विरुद्ध 10% भुगतान किए जाने के आलोक में कार्य की जांच और मापी हेतु जांच समिति गठित की गई है. बांध में अत्यधिक पानी होने के कारण जांच समिति द्वारा जांच और मापी नहीं की जा सकी है. समिति से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा सकेगी.
