सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला- खरसावां जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना में काफी लोगों की जान जा रही है. कई परिवारों ने अपनों को खोया है. कई महिलाएं विधवा हो गई हैं. जिसकी वजह चार पहिया, दो पहिया गाड़ियों की तय गति से ज्यादा तेजी से चलाना है. ऐसा देखा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
इन सारी मुद्दों को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विभागीय विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव जिले के पुलिस अधीक्षक
आनंद प्रकाश से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि आए दिन एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए जिले में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाई जाए साथ ही ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों में सड़क जागरूकता के प्रति ध्यानाकर्षण हो और वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. उन्होंने हाईवे के किनारे ढाबों के पास खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई करने की मांग की.
बाईट
विज्ञापन
अनूप सिंहदेव (विधायक प्रतिनिधि)
विज्ञापन