खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा के तारांकित पश्न काल में राज्य संपोषित योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2007- 08 कार्य प्रमंडल सरायकेला- खरसावां के अधीन स्वीकृत योजना के तहत अधूरे पड़े कुचाई के मरांगहातु- जवाजाजीर पथ निर्माण कार्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी के पुरूनिया चौक से चाचा गांव के जर्जर सड़क सहित कई मामले उठाए.
कुचाई के मरांगहातु- जवाजांजीर पथ निर्माण कार्य पूर्ण करने, सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर होने से ग्रामीणो को आवागमन में परेशानियों का सामना करने एवं सरकार उक्त पथ निर्माण योजना के प्राक्कलन को रिव्यू करते हुए पूर्ण करने के सवाल पर सरकार ने स्वीकार करते हुए जवाब दिया कि पथ निर्माण कार्य कराये जाने के क्रम में निर्माण कार्य एक वर्ष तीन माह विलंबित हो गया. फलस्वरूप संवेदक द्वारा कार्य करने में असहमति जताते हुए योजना को बंद कराने संबंधी अनुरोध के क्रम में पथ के फोरक्लोजर की कार्रवाई विचाराधीन है. फोरक्लोजर पर निर्णय के पश्चात प्रश्नगत पथ के निर्माण पर विभागीय नीति बजटीय उपबंध के आलोक में विचार किया जायेगा.
इसके अलावे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी के पुरूनिया चौक से चाचा गांव के जर्जर सड़क के सम्बंध में शून्यकाल में सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी के पुरूनिया चौक से चाचा गांव तक निर्मित सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. जिसमें ग्रामीणों को आवगमन में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि पूरूनिया चौक से चाचा गांव तक निर्मित सड़क की मरम्मती करने की मांग की गई.
वही झारखंड विधानसभा के तारांकित पश्नकाल में सरायकेला- खरसावां जिला में एनआरईपी क्रियाशील नही है एवं वर्तमान में इसका कार्यालय भी संचालित नही होने का मामला उठाते हुए सवाल किया कि सरायकेला- खरसावां जिला में एनआरईपी को विकास संबंधी योजनाओं के लिए कार्यकारी ऐजेसी के रूप में चालू करने का विचार रखती है तो कब तक ?. जिसपर सरकार ने जवाब दिया कि एनआरईपी के कुल चौदह पद सृजित है जिामें कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी सरायकेला का पद शामिल है. इस पर सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा.