खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को सोनापोस गांव में जहिरा स्थल में चारदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास व गितिलता गांव में आदिवासी कला एवं संस्कृतिक भवन का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त दोनों योजनाओं का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से किया गया है.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वही विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झारखंड के संस्कृति व परंपरा सबसे अलग है. यहां की महान संस्कृति को जीवित रखने के लिए भवन का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग यहां अपनी कलाओं को और निखारेंगे. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, समाजसेवी बासंती गागराई, धनु मुखी, मंटु प्रधान, रानी बानरा, अभिमन्यु नायक, राजेश महतो, दिनेश प्रधान,दशरथ महतो, चिंतामणी महतो, सुरेश मोहंती समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.