खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को खरसावां जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य में बरती जा रही अनियमितता व हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए विभागीय सचिव से जांच कराने की बात कही है.
विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर योजना पट्ट भी नहीं लगाया गया है जिससे कि योजना के संबंध में जानकारी मिल सके. जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में पारदर्शिता भी नहीं बरती जा रही है. सरकारी निर्देशों को ताक पर रख कर योजना का कार्य किया जा रहा है. सीमेंट- गिट्टी का मिश्रण भी सही नहीं है. निर्माण कार्य में कई जगहों पर पुराने ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. यहां तक की कंक्रीट की ढलाई भी टेढी हो गयी है तथा दीवारों में भी दरार आ गयी है. निर्धारित समय के एक साल बाद भी योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. पाइप लाइन तक नहीं बिछाया गया है. इस निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर विभाग या संवेदक का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला.
जिला में सबसे भ्रष्ट विभाग बन गयी है पेयजल स्वच्छता विभाग: गागराई
निरीक्षण करने के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जलापूर्ति योजना के क्रियांवयन में घोर अनियमितता बरती गयी है. नियमों को ताक पर रख कर योजना पर कार्य हो रहा है. इस जलापूर्ति योजना को जुलाई 2023 में ही पूरा होना था, परंतु इसके एक साल बाद भी योजना पूर्ण नहीं हो सकी है. इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कराने को लेकर विभागीय सचिव को पत्र लिखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग के संबंध में जिला के अलग- अलग क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही है. गागराई ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग जिला में सबसे भ्रष्ट विभाग बन गयी है और कार्यपालक अभियंता सबसे भ्रष्ट अधिकारी. वर्तमान कार्यपालक अभियंता के कार्यों की जांच की भी मांग करेंगे. विभागीय लापरवाही के कारण इस वर्ष भी गर्मी के मौसम में खरसावां जलापूर्ति योजना का लाभ खरसावां पंचायत के लोगों को नहीं मिल सका. अब बरसात के मौसम में भी लोग नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर है. खरसावां में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रही है.
योजना से 1726 परिवारों को मिलेगा पाइप लाइन से पानी
खरसावां जलापूर्ति योजना से कुल 18 मुहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइप पाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. इस योजना से बेहरासाही के 140, ब्लॉक कॉलोनी के 28, चांदनी चौक के 55, गोडासाई के 36, हाट टोला के 32, कदमडीहा के 125, पांचगछिया के 36, बाजारसाही के 112, ढ़ीपासाई के 172, दितसाही के 129, खंजाचीसाही के 89, कुम्हारसाही के 210,माहालीसाई के 115, मनुटोला के 65, पति साई के 89, तलसाही के 91, टुनियाबाड़ी के 127 व तुरीसाई के 75 परिवारों तक पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा.