खरसावां: प्रखंड के कुम्हारसाई में शनिवार को विधायक दशरथ गागराई ने 100 केवी के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. मौके पर गागराई ने कहा कि कुम्हारसाई गांव के लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान थे. पुराना ट्रांसफॉर्मर में लोड अधिक होने के कारण बार- बार फेज उड़ रहा था. जिससे ग्रामीण परेशान थे. इसकी जानकारी गांव के लोगों ने उन्हें दी थी. इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने का निर्देश दिया था.
उसके बाद कुम्हारसाई में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लग जाने से ग्रामीणों को परेशानी नही होगी. विधायक ने कहा कि वे ग्रामीणों के हर सुख- दुःख का साथी बनना चाहते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान कराना प्राथमिकताओं में से एक है. ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं वे समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्काल पहल करेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि बिजली हमारे जीवन की मूल आवश्यकता बन चुकी है. इसके बिना जीना बहुत कठिन है. पहले के जमाने में लोग अंधेरे में रहते थे, लेकिन आज बिजली की वजह से हमको अंधेरे में भी उजाला देखने का मौका मिलता है. इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बसंती गागराई, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया राम सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, भवेश मिश्रा, मुन्ना सोय, भरत सिंह मुंडा, अरूण जामुदा, ललन तिवारी, सुशील सांडगी, मो0 सलाम, प्रताप मिश्रा, पंसस जोली मिश्रा, राजेश दलबेरा, धनु मुखी आदि उपस्थित थे.