खरसावां/ Ajay Kumar सोमवार देर शाम खरसावां के नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई एवं उनकी धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पहुंचे. जहां विधायक एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री की बीमार चल रही माता जी का कुशलक्षेम जाना और उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
विज्ञापन
बता दे कि पिछले कुछ महीनों से पूर्व मुख्यमंत्री की माता जी बीमार चल रही हैं. इस दौरान विधायक एवं उनकी पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. मीरा मुंडा का भी आशीर्वाद लिया. साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. विधायक दशरथ गागराई ने इसे शिष्टाचार मुलाकत बताया.
विज्ञापन