खरसावां: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022- 23 में राज्य योजना के अंतर्गत खरसावां प्रखंड के अतर्गत जोजापी, बडाआमदा और संतारी में 25- 25 लाख की लागत से आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केन्द्र भवन का निर्माण होगा. जिसका शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा रविवार को नारियल फोड़कर किया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि राज्य योजना के तहत खरसावां के जोरडीहा पंचायत के जोजोपी गांव, बडाआमदा के सरना चौक एवं संतारी में एक- एक आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केन्द्र भवन का निर्माण होगा. भवन निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक कार्य करने में सहूलियत होगी. साथ ही सामाजिक कार्यों में भी इस सांस्कृतिक भवन का उपयोग ग्रामीण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर है. इसी उदेश्य के लिए जगह- जगह भवन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीण समय- समय पर इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करके अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सके.
श्री गागराई ने कहा कि सभ्यता एवं सांस्कृतिक को बचाने के लिए महिला पुरुष सहित युवा वर्ग की आवश्यकता है. आज के समय में युवक सभ्यता कला से दूरी बना रहे हैं. अपनी सभ्यता एवं सांस्कृतिक की रक्षा करें.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, दिनेश चन्द्र प्रधान, कृष्णा प्रधान, सुकरा महतो, सानगी हेम्ब्रम, मंजू हाईबुरू, जशोदा गोप, रानी बानरा, पनी बानरा, सविता बानरा आदि उपस्थित थे.