खरसावां/Ajay mahto स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां व उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजोकुड़मा में दो चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की ओर से दिया गया है. जिसकी कुल लागत राशि 1.38 लाख है.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि विधालय में चारदीवारी निर्माण से विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. वही विद्यालय के स्वरूप में भी बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. विधायक श्री गागराई ने कहा कि विद्यालय बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के अलावे सभी लोगों का दायित्व बनता है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी लोग जागरूक बने. विद्यालय हमारी पीढ़ियों के लिए आवश्यक है. विद्यालय का अस्तित्व कैसे बचेगा, इसको लेकर सभी लोगों को संकल्प लेना होगा. गांव के पढ़े- लिखे लोग स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दान करने की परंपरा को लागू करें, ताकि समाज शिक्षित हो सके.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, अरुण जामुदा, अनूप सिंहदेव, समाजसेवी बासंती गागराई, शिक्षक मनोज गागराई, चिंतामणी महतो, कान्हु प्रधान समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.