खरसावां/ Ajay Kumar स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार को खरसावां प्रखंड में चार योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक श्री गागराई ने हुड़गदा गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, मोहनबेड़ा में 200 फीट पीसीसी सड़क, खेलारीसाई गांव के टोला ढीपासाई में आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन व 300 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां में विकास का कार्य ना कभी रुकेगा और ना कभी रुका था. उन्होंने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. हेमंत सरकार प्रमुखता से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. विधायक ने कहा कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्मित हो तथा समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हो. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, अनुप सिंहदेव, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, समाजसेवी बासंती गागराई, रानी हेम्ब्रम, लालू हांसदा, अमर सिंह हांसदा आदि उपस्थित थे.