खरसावां Report By Ajay Kumar खरसावां चौक परिसर में नव निर्मित वीर शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन का उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने फीता काटकर किया. इससे पहले विधायक दशरथ गागराई को समाज के लोगों ने बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद वीर शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.

मालूम हो कि उक्त भवन का निर्माण विधायक मद योजना से किया गया है. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो का नाम झारखंड के वजूद से जुड़ा है. निर्मल दा हमारी सोच को ऊर्जा प्रदान करते हैं. उनके विचार, मूल्य और साहस एवं आदर्श को जिंदा रखना हर झारखंडी और खासकर युवाओं की जिम्मेदारी है.
मौके पर जिप सदस्य कालीचरण बानरा, श्यामलाल महतो, धर्मेंद्र महतो, पंकज महतो, बबलू महतो, सुभाष महतो, रुद्र प्रताप महतो, रमेश महतो, पंडित महतो, महावीर महतो, खिरोद महतो आदि उपस्थित थे.
