खरसावां: प्रखंड के बड़ा आमदा गांव में सोमवार को विधायक दशरथ गागराई ने कल्याण विभाग से निर्मित आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन का उद्घाटन एवं छोटा आमदा में चितरंजन मुखी के घर से मकरध्वज महतो के घर तक 600 फिट लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. उक्त सड़क का निर्माण विधायक मद योजना से किया जाएगा.
इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ स्वागत किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झारखंड सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. आदिवासी कला संस्कृति भवन गांव के लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ- साथ ग्राम सभा बैठाने में यह सहयोग प्रदान करेगा. विधायक श्री गागराई ने कहा कि हमारी सरकार सांस्कृतिक एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर है. इसी उद्देश्य से इसी प्रकार के भवन खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कराया जा रहा है. ताकि ग्रामीण समय- समय पर इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन करके अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सकते हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, धनु मुखी मंटू प्रधान, मुन्ना मोहंती, कृष्णा प्रधान, नगेन सोय, दशरथ महतो, ललन तिवारी, बबलू हेम्ब्रम, समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.