खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सामड के परिवारों के सदस्यों का जागेन (श्राद्धकर्म) में रविवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई जारिका टोला गांव पहुंचे. इस दौरान विधायक एवं उनकी पत्नी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा- सुमन अर्पित किया.


विज्ञापन
बता दें कि आदिवासी समाज के लोग अपने पूर्वजों को याद करने एवं सम्मान देने के लिए जागेन (श्राद्धकर्म) करते हैं. जिसमें प्रकृति की पूजा, सामूहिक भोजन और तर्पण जैसे विभिन्न रीति- रिवाज का समावेश होता है. वही इस जागेन में विभिन्न गांव के लोग भी पहुंचे हुए थे.

विज्ञापन