खरसावां: शुक्रवार को विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के बेहरासाई में जाहेरास्थान की घेराबंदी का शिलान्यास किया. खरसावां के बेहरासाई में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा 23.80 लाख एवं खरसावां के मौसोडीह में 12.27 लाख की लागत से कला संस्कृति भवन बनेगा.
इसके अलावे पथ निर्माण विभाग सरायकेला खरसावां द्वारा 14. 48 करोड की लागत से कुचाई- कोपलॉग गोपीडीह- बडाबाम्बो पथ के राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास किया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि विकास कार्य ग्रामीणों की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए गांव के लोगों की सहभागिता जरूरी है. उन्होने कहा कि जाहेरास्थान एक धार्मिक स्थल है. जिसकी सुरक्षित रखना समाज का कर्तव्य है. जाहेरास्थान की घेराबंदी शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप कालीचरण बानरा, खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे, उपमुखिया सुशीला नायक, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, अर्जुन गोप, अजय सामड, सुशील सांडगी, मो0 सलाम, भवेश मिश्रा, खालिद खान, फिरोज ईराकी, रानी हेम्ब्रम, नयन नायक, ललन तिवारी, आदि उपस्थित थे.