सरायकेला/ Ajay Kumar रविवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक दशरथ गागराई ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर व नारियल फोड़कर किया. इस दौरान विधायक श्री गागराई ने टेंटोपोसी में विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, आंवलाटांड में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र का उद्घाटन, बेगनाडीह में 2 हजार फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास, नारायणपुर में जहिरा स्थल घेराबंदी का उद्घाटन, विजय गांव में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र का उद्घाटन, दुगनी में डीप बोरिंग व जलमीनार निर्माण कार्य का शिलान्यास, तेतुलटांड में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन का शिलान्यास, सिदाडीह में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन का शिलान्यास, बाघरायडीह में तालाब निर्माण का उद्घाटन व कोयरा में 400 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनता अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर नजर रखें, ताकि कार्य प्रक्कलन के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण हो सके. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जन- जन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, समाजसेवी बासंती गागराई, सुधीर महतो, बासुदेव महतो, सुभाष महतो, रामचंद्र त्रिपाठी, जयंत महतो, जन्नत हुसैन आदि उपस्थित थे.