खूंटपानी/ Ajay Kumar स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शुक्रवार को तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक श्री गागराई ने बड़ाचिरु पंचायत के चिरू उच्च विद्यालय में 6 अतिरिक्त कमरे का स्कूल भवन, उलीराजाबासा पंचायत के बनाविंज में 400 फीट लंबी गार्डवाल एवं दोपाई पंचायत के आराहासा मैदान से तिरीलगुटू जाने वाली 1300 सौ फीट लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.


मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. पिछले कार्यकाल में जो काम नहीं हो पाया या जो कार्य अधूरा रह गया था उसे इस कार्यकाल में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर पूरा किया जाएगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया, प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, प्राण लेंयागी, डिम्बू तियू, राहुल गोप, अशोक मुंडरी, अजित कांडेयांग, विनोद बोदरा, बाबलू बोदरा, जयसिंह बोदरा, कोना पुरती, बाबूराम तियू, सुनील तियू, सोनाराम कुम्हार समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.
