खूंटपानी/ Ajay Kumar मागे परब के अवसर पर रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी प्रखंड के पांच गांवों में मांदर का वितरण किया. विधायक श्री गागराई ने प्रखंड के गाड़ा राजाबासा, उलीराजाबासा, गालुबासा, टोटरोगुटू व किताहातु में मागे परब के अवसर पर मांदर वितरण किया.


विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति ही हमारी पहचान है, इसे बचाए रखना हम सभी का दायित्व है. विधायक ने कहा कि मागे परब आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है. जिससे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, रजनी बानरा, भगवान बानरा, सतीश पुरती, शिवा देवगम, कलिया जामुदा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

विज्ञापन