सरायकेला: सूबे के पल- पल बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 7 जुलाई को हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण कर सकते हैं, मगर गुरुवार को राजभवन से बुलावा आने के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा.
इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह भी मौजूद थे. राज भवन से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर राज्यपाल के प्रति आभार जताया और लिखा ” विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साजिश के अंत की शुरुआत हो गई है.” सत्यमेव जयते.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेमंत सोरेन गुरुवार शाम को 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. इधर राजधानी में पल- पल घटते सियासी घटनाक्रम के बीच खरसावां विधायक दशरथ गागराई गुरुवार को सरायकेला जिला मुख्यालय में नजर आए. जहां मीडिया के सवाल पर उन्होंने नपे तुले अंदाज में जवाब दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दशरथ गागराई को हेमंत कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस सवाल के जवाब में श्री गागराई ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. पार्टी आलाकमान का जो भी निर्णय होगा उन्हें स्वीकार्य होगा.
बता दे की दशरथ गागराई खरसावां से दो बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को 2014 के विधानसभा चुनाव में हराकर लगातार दो बार खरसावां का प्रतिनिधित्व किया है. इतना ही नहीं हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी खूंटी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को खरसावां विधानसभा से बढ़त दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई हेमंत कैबिनेट में खरसावां विधायक दशरथ गागराई को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है.
आप अभी सुने क्या कहा विधायक दशरथ गागराई ने…
बाईट
दशरथ गागराई (विधायक- खरसावां)