सरायकेला/ Ajay Kumar रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरायकेला एवं गम्हारिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में 9 जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक श्री गागराई ने सिन्दरी में स्कूल भवन चारदीवारी का शिलान्यास, जोरडीहा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, दुगनी बादाम थान में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, कमालपुर मांझी टोला में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, रांकाकोचा तालाब में स्नान घाट का उद्घाटन, कुरसोपुर में आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, कदमबेड़ा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, घोड़ालांग में स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, सरमाली में सामुदायिक भवन मराम्मती कार्य का शिलान्यास किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षो में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों से कुछ नेता परेशान है. वे लोग तरह तरह के हथकंडे अपना कर दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है. झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वालों को सबक सीखाने की अपील की.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, समाजसेवी बासंती गागराई, बासुदेव महतो, मुकेश सिंहदेव, नरेंद्र महतो, धर्मेंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे.