KHARSAWAN त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत होनेवाले मतदान में महज कुछ घंटे ही बचे हैं. इधर खरसावां जिला परिषद सीट पर मुकाबला हिंसक रूप ले लिया है. बता दें कि बीती रात करीब 11:00 बजे चुनाव प्रचार कर लौट रहे भाजपा नेताओं डॉक्टर महतो और प्रशांत महतो पर जानलेवा हमला होने की बात सामने आई है. भजपाइयों ने आरोप विधायक दशरथ गागराई पर लगाया है.
बताया जा रहा है कि प्रशांत महतो और डॉक्टर महतो एक गाड़ी पर सवार होकर अपने समर्थक पूर्व जिला परिषद कुंवर सिंह वानरा की पुत्रवधू का चुनावी प्रचार कर लौट रहे थे. उधर विधायक दशरथ गागराई भी अपनी पत्नी सह प्रत्याशी बसंती गागराई का प्रचार कर लौट रहे थे. इसी बीच इनका आमना- सामना हो गया. आरोप है कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ दोनों नेताओं की बुरी तरह पिटाई कर डाली, और उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए.
देखें तस्वीरें
क्षतिग्रस्त वाहन के साथ भाजपा नेता प्रशांत महतो
घायल भाजपा नेता डॉ महतो
मामले की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि विधायक ने भाजपा नेताओं की गाड़ी भी जप्त कर ली थी. जिसे देर रात मुक्त कराया गया. हालांकि इस संबंध में किसी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी के अनुसार दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है, मगर अब तक किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि अगले 24 घंटे खरसावां सीट संवेदनशील बना रह सकता है.