खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के पदमपुर- तेलीसाई गांव से लापता युवक सुमित सिंह पश्चिम बंगाल के उलुबेड़िया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित पाया गया. सूचना पर पहुंचे सुमित सिंह के परिजन उक्त स्टेशन पहुंचकर उसे वापस घर ले आए.
विज्ञापन
मालूम हो कि बीते 19 मई को सुमित अपने घर पदमपुर- तेलीसाई से राज खरसावां बाजार के लिए निकाला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. युवक के पिता शंभू सिंह ने खरसावां थाना पहुंचकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. वहीं लापता युवक सुमित सिंह के घर वापस पहुंचने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
विज्ञापन