खरसावां: थाना क्षेत्र के आमदा ओपी अंतर्गत गुटूसाई टोला में रविवार दोपहर को दो दो नाबालिग बच्चियों की करंट लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची कुनी बानरा (13), पिता बिरु बानरा तथा रुकमणी सामड़ (12), पिता अर्जुन सामड़ खेल रही थी. इस दौरान दोनों किसी तरह बिजली पोल के पास खुले आरथिंग तार के चपेट में आ गयी.
आरथिंग (न्यूटल) तार में करंट दौडने के कारण दोनों झुलस कर बेसुध हो गयी. इसके पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले खरसावां सीएचसी ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंचा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, झामुमो नेत्री रानी बानरा भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.
मालूम हो कि कुनी बानरा (13) गुटूसाई गांव की रहने वाली थी. जबकि रुकमणी सामड़ (12) राजनगर के कोलाबाडी की रहने वाली थी. रुकमणी सामड़ अपने ननिहाल गुटूसाई गांव आयी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. आमदा पुलिस पुलिस भी सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मामले की जानकारी ले रही है. इसके पश्चात पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.