खरसावां : नगर विकास एवं आवास विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सारंगी एवं भाजपा युवा मोर्चा के सरायकेला खरसावां जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत प्रधान ने भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात कर खरसावां, खूंटपानी व सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने वाली संजय नदी पर चेक डैम निर्माण करने और फसल नुकसान की मुआवजा की मांग को लेकर एक ज्ञांपन सौंपा.
केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसलो को अत्यधिक बारिश से काफी नुकसान हुआ है. उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. साथ ही खरसावां, खूंटपानी व सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने वाली संजय नदी पर चेक डैम निर्माण से लिफ्ट एप्रेशन के माध्यम से हर खेत को पानी पहुँच सके. जिनमे खूंटीपानी, खरसावाँ प्रखंड के सैकड़ो गाँव के किसान परिवार इसमें लाभान्वित होंगे.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र के किसानों को मिलने वाली मुआवजा के लिए अत्यावश्यक प्रयास करने की अपील की. ताकि किसानो को मिलने वाली सुविधा हर किसान परिवार को लाभान्वित हो सके.