खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां व कुचाई प्रखंड में मिचौंग तूफान के कहर से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. धान की फसल लगातार हो रही बारिश से भींगकर खराब हो रही है. खेतों में पानी भरने लगा है. क्षेत्र में कई किसान धान की कटी फसल को घर तक नहीं ला पाये हैं. इससे पानी में धान खराब हो रही है.बीटीएम राजेश कुमार ने प्रखंड के कई गांवों में जाकर किसानों को हुई नुकसान को देखा.

प्रखंड में धान की खेती मुख्य रूप से की जाती है.सभी किसान धान की खेती पर निर्भर हैं.राजाबासा के किसान शिवराज महतो ने बताया कि इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई थी. बरसात ने सब कुछ खराब कर दिया. पानी लगने से धान की फसल में अंकुर आने लगता है. हालांकि कुछ किसान बारिश से पहले धान की फसल को घर तक लाने में सफल हुए हैं.किसानों का कहना है कि जब तक मौसम पूरी तरह से ठीक नहीं होगा, खेत से फसल निकालना मुश्किल है. जितनी देर होगी, फसल उतनी ही खराब होगी. इससे प्रखंड के किसान चिंतित हैं.
