खरसावां: प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बैठक एमआईएस कोडिनेटर अनुज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में खरसावां ब्लॉक के खुले में शौच मुक्त होने के बाद ओडीएफ प्लस के तहत थ्री स्टार की रेटिंग दिलाने पर विचार विमर्श किया गया.
इसके लिए ओडीएफ प्लस गांवो में खेले में शौच पर पाबंदी के साथ ही सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रो में लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग- अलग शौचालय, सार्वजनिक स्थानों पर ठोस और तरल का प्रबंधन की व्यवस्था करने, नाडेफ बनाने, सोख्ता गडडा बनाने, छोटे लाभुकों का शौचालय बनाने, लाभुकों से स्वयं अपना शौचालय का निर्माण करने, जिसका भुगतान सरकार द्वारा आनलाइन उनके खाते में भजने की बात कही गई. इसकी जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एमआईएस कोडिनेटर अनुज कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक कोडिनेटर जियाउल हक द्वारा दी गई. वहीं अब शौचालय का निर्माण किसी भी मुखिया, एंजेसी या जलसहिया द्वारा नही किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से मआईएस कोडिनेटर अनुज कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक कोडिनेटर जियाउल हक, बीएओ पशुराम महतो, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया रोईबारी मांझी, मुखिया नागेश्वरी हेम्ब्रम, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया इन्द्रजीत उरांव, सहायक अभियता, कनीय अभियंता, प्रखंड कोडिनेटर, मुखिया, पंचायत सचिव, जलसहिया आदि उपस्थित थे.