खरसावां: प्रखंड सभागार में शुक्रवार को खरसावां पूजा समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. खरसावां के राजा गोपाल नारायण सिंहदेव की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में कई निर्णय लिए गए.
खरसावां में रथयात्रा को सफल बनाने के लिए रथ की मरम्मती का निर्णय लिया गया. लगभग 1.20 लाख की लागत से श्री जगन्नाथ प्रभु के रथ का मरम्मत किया जाएगा. इसके लिए उड़ीसा से कारीगर मंगाए जाएंगे. खरसावां के राजा श्री सिंहदेव ने रथयात्रा सहित अन्य सभी परंपराओं के पालन करने की बात रखी. उन्होंने कहा कि खरसावां की पूजा परंपरा पूरे राज्य में एक मिसाल है. खरसावां राजघराने से बिहार सरकार की हुई समझौते के तहत काली पूजा, दुर्गा पूजा, चरक पूजा, इंद्र पूजा, रथ यात्रा, चैत्र पर्व और मोहर्रम सहित 9 पूजाओं का आयोजन राज्य सरकार करती है.
इस दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर लगभग 12 लाख का तत्काल एक बजट तैयार कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया. ताकि सभी पूजा- परंपराओं का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधान लिपिक कामेश्वर पडिहारी, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, नंदू पांडे, सुशील सारंगी, राकेश दास, मानिक सिंहदेव, गोवर्धन राउत, नरसिंह पात्र सहित कई सदस्य शामिल थे.