खरसावां: बुधवार को खरसावां थाना परिसर में तेलीसाई पदमपुर काली मेला को लेकर शांति समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी एवं थाना प्रभारी पिंटु महथा के संयुक्त अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में आगामी 12 नंवबर से 18 नंवबर तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय काली मेला के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया.
मेला में कतारबद्व तरीके से दुकान लगाने, विधि- व्यवस्था को लेकर पुलिस कैम्प लगाने, स्वास्था सेवा के लिए सात दिनों तक पदमपुर उप स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ती करने, मेला में अनिशामन यंत्र लगाने, मेला के आसपास गांव में नियमित बिजली देने, बोडडा चौक, मेला प्रवेश द्वारा आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तेलीसाई चौक, खरसावा कब्रिस्तान चौक, बोड़डा चौक में चेक पोस्ट बनाने, मंदिर परिसर में कताबद्व तरीके से मां काली के दर्शन के लिए व्यवस्था करने आदि का निर्णय लिया गया. साथ ही मेला में हुड़दंगियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर व मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे मेला में पटाखा के दुकान, शराब बेचने व पीने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया.
*शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराये: बीडीओ*
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि मेला भारतीय सभ्यता का प्रतीक है. इससें आपसी भाईचारे का माहौल बनता है. आपसी विवाद को भुलाकर मेला का सफल संचालन करे. और मेला का आनंद उठाये. तेलासाई पदमपुर मेला व त्योहार को सुखमय बनाये. त्योहार मनाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव मदद करेगी.
*मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखे -पिंटु*
खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा ने कहा कि तेलीसाई पदमपुर मेला में शांति व्यवस्था व सदभावना बनाये रखे. भारतीय संस्कृति में त्योहार मात्र औपचारिक अनुष्ठान भर नही है बल्कि हर त्योहार हर उत्सव, हर पर्व के पीछे एक सामाजिक संदेश छिपा हुआ है. जो मनुष्य को जीवन यापन करने की प्रेरणा देता है.
*ये थे मौजुद*
बैठक में बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरांव खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा, डॉ. कमुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, अंचल के प्रधान लिपिक कोमेश्वर पडिहारी, प्रभाकर मंडल, सुधीर मंडल, हाजी अब्दुल गन्नी, सुब्रतो सिंहदेव, अनिरूद सिंह, केदार साहु, अन्नत बेहरा, ओखय मंड़ल, एएसआई जयतुन मिंज, गोवर्धन राउत, रोबिन सिंह आदि मौजूद थे.