खरसावां: प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में एकमात्र अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल खरसावां का मैट्रिक परीक्षा का परिणाम हर साल की भांति इस वर्ष भी शत- प्रतिशत रहा. इस वर्ष विद्यालय के कुल 20 छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी इसमें से 17 छात्र प्रथम श्रेणी से और तीन छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
स्कूल के छात्र सुरज पुष्टि 92. 80 प्रतिशत, कुल अंक 464 प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल की है. स्कूल की छात्रा जीनत परवीन 88 प्रतिशत एवं कुल अंक 440 प्राप्त कर स्कूल की सेकेंड टॉपर तथा सुरभि महतो 86.60 प्रतिशत, 433 अंकों के साथ तृतीय टॉपर बनने का गौरव हासिल की है. इसके अलावे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र- छात्राओं में सूरज पुष्टि, जीनत परवीन, सुशील महतो, शिवा साहु, सोचिता माहली, अजय महतो, अमन नायक, विशाल कुमार सिंह, आशीष हांसदा, निरंजन कर्मा, संजय मुर्मू, मैनाज हुसैन, रौशन बेहरा, रमन हांसदा, रंजीत हेम्ब्रम, संध्या महांती, पुथ्वीराज महतो. द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले छात्र- छात्राओं में मनीषा जामुदा, सचिन कुमार, राजीव बेहरा शामिल है. स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमति मिश्रा, मिनाक्षी कुमारी, शशिबाला वागे, जीडी महतो, चन्दन महतो, प्रियतम सिंह आदि शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों के उज्जल भविष्य की कामना की है.
Exploring world