खरसावां : महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन की याद में खरसावां राजकीय पॉलीटेक्निक में 18 दिसंबर से चल रहे गणित सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. इस गणित सप्ताह में संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गणित सप्ताह का शुभारंभ में के आर मंगलम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो दिनेश सिंह ने वर्चुअल मध्यम से रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला. संस्थान में दिनांक 20 दिसंबर को गणित से संबंधित पोस्टर एवं चार्ट मेकिंग तथा 21 दिसंबर को गणित से संबंधित मोडल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
22 दिसंबर को गणित सप्ताह के समापन समारोह में संस्थान के प्रो जीवन दास ने रामानुजन के जीवन के रोचक पहलु तथा आम जीवन में गणित की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की. संस्थान के प्राचार्य डॉ अयोध्या कुमार ने रामानुजन द्वारा गणित में किये गये योगदान पर चर्चा की तथा आने वाले समय में और भी अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया.
प्राचार्य द्वारा पोस्टर, चार्ट तथा मॉडल मेकिंग में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. सभा को संस्थान के डॉ पंकज कुमार, प्रो आनन्द कुमार दलई ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रोफेसर श्री उत्तम कुमार, विद्याशंकर पाण्डेय, स्वाती गुप्ता, कुणाल सोनी, अश्विनी कुमार, सरवर आलम, शिवशंकर सुण्डी, कुमारी सरिता महतो, पूजा महतो, दिप्ती बोदरा, सागेन हाँसदा, विष्णु तियु, श्वेता सारंगी एवं विवके मंडल, सोनी कुमारी, आदित्य नायक एवं जय कुमार राम उपस्थित थे.