खरसावां/Ajay Kumar झारखंड अंशकालिक शिक्षक सह कर्मी संघ ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और बालिका आवासीय विद्यालय एवं अपग्रेड सीएम स्कूल का एक्सीलेंस पीएम श्री विद्यालय कार्यरत अंशकालिक घंटी आधारित शिक्षक शिक्षिकाओं को नियमित शिक्षक के रूप में मासिक मानदेय के अंतर्गत लाया जाए
घंटी आधारित अंशकालिक विलोपित करते हुए एक नया सम्मानजनक नाम दिया जाए, 16 सीएल व पीएफ का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए, महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त जो रिक्त पद है उसे रिक्त पद पर प्रतिनियोजन किया जाए, शिक्षक शिक्षिकाओं को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के अंतर्गत उनका प्रशिक्षण दिया जाए और उनको हटाया नहीं जाए, महिला पुरुष के आधार पर भेदभाव समाप्त हो और सबों को शिक्षक के रूप में सम्मान मिले, सरकारी नियुक्तियों में 50% आरक्षण सेवा के आधार पर मिले एवं पूरे राज्य को एक नियम से शासित किया जाए और मानदेय जिला स्तर में निश्चित हो समेत अन्य मांग शामिल है. मौके पर लिपीका महतो, रेनू महतो, दानी प्रधान, भानुमती महतो, हिमांगगिनी प्रधान, रानी कुमारी सामड आदि मौजूद थी.