खरसावां: गुरुवार को महिला महाविद्यालय सरायकेला- खरसावां के आईआईसी (IIC) सेल और आइक्यूएसी (IQAC) के संयुक्त तत्वाधान में कॉपीराईट (Copyright) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्त प्राचार्य डॉक्टर स्पार्कलिंग देई थे.
इस अवसर पर उन्होंने कॉपीराइट के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्राओं को कॉपीराइट के दायरे में आने वाले कविता, उपन्यास, प्रस्तुति, कंप्यूटर प्रोग्राम, न्यूजपेपर, डेटाबेस, पेंटिंग, स्कूलप्चर, फोटो आर्किटेक्चर म्यूजिकल कंपोजीशन ड्रैमेटिक स्क्रिप्ट मैप इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने सरल शब्दों में वर्तमान में कॉपीराइट के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने छात्रों को कॉपीराइट के विभिन्न फायदे के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कॉपीराइट के बारे में संबंधित कानून के बारे में छात्राओं को जानकारी दी उन्होंने बताया कि लेखक के जीवन काल के बाद 60 सालों तक उनकी किताबों को कॉपीराइट के तहत रिजर्व रखा जाता है उन्होंने छात्राओं एवं शिक्षकों को अपनी मौलिक क्षमता को लेखन के माध्यम से उभरने की सलाह दी उन्होंने बताया कि यदि आप अपने लेखन तथा कल का कॉपीराइट नहीं करवाते हैं तो कोई दूसरा कॉपीराइट के माध्यम से हकदार हो जाएगा. कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के शिक्षक चंद्रशेखर राय ने किया. इस अवसर पर अंग्रेजी विज्ञान के शिक्षक राजेश कुमार मंडल, राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका चंपा पॉल, भूगोल विज्ञान की शिक्षिका प्रेमा नूतन गिरि एवं हिंदी विभाग की शिक्षिका श्वेत लता सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही.