खरसावां: महिला महाविद्यालय सरायकेला- खरसवों में बुधवार को एनएसएस इकाई की ओर से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. स्पार्कलीन देई ने इस साल के विश्व एड्स दिवस की थीम “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” के बारे में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही असली धन है, बिना स्वास्थ्य के व्यक्ति का विकास सुलभ तरीके से नहीं हो सकता और एचआईवी जैसे वायरस से बचने, उसके प्रति जानकारी प्राप्त कर जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत इतिहास विभाग के शिक्षक चंद्रशेखर रॉय ने भी इस विषय से संबंधित जानकारी दी. एनएसएस प्रो. चम्पा पाल ने भी एचआईवी वायरस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इसके बचाव को लेकर इंजेक्शन, टैटू बनवाने इत्यादि में सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी और समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के मनोज महतो, इतिहास विभाग की हेमा सुजाता लकड़ा, हिंदी विभाग की डॉ. श्वेत लता, भूगोल विभाग की प्रेमा नूतन गाड़ी आदि उपस्थित रहीं.