खरसावां/Ajay Kumar प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ा सुपाईसाई में महावीर संघ आखड़ा समिति की ओर से रामनवमी के अवसर पर रविवार शाम को जुलुस निकाली गई. इससे पूर्व मंदिर में भक्तों ने विधिवत रूप से बजरंगबली की पूजा अर्चना की. इसके बाद जुलूस निकाली गई. जो सुपाईसाई के बजरंगबली मंदिर से खंडिया बांध चौक होते हुए पुनः मंदिर तक पहुंची.


विज्ञापन
वही भक्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. मौके पर आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा, मंदिर के संरक्षक पंचानंद प्रधान, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण प्रधान,मिथुन प्रधान, अरविंद प्रधान, मोहनलाल तांती, प्रेमानंद प्रधान, शचिन्द्र प्रधान, श्रवण प्रधान, शंभू प्रधान, जदीरथ प्रधान,गौतम प्रधान आदि मौजूद थे.

विज्ञापन