खरसावां: प्रखंड के महतो रिडिंग गांव में विगत दो साल से जलमीनार खराब पडा है. जिसके कारण पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान है. भीषण गर्मी में पानी के समस्या को लेकर ग्रामीण इधर- उधर भटकने को मजबूर हैं. पेयजल की समस्या के समाधान के लिए आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका के नेतृत्व मे आजसू के नेता- कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर खराब जलमीनार मरम्मति करवाने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि महतो रीडिंग में विगत दो साल पहले जलमीनार निर्माण किया गया था. लगभग 6 माह जल मीनार चालू अवस्था में रहा. इसके बाद से जलमीनार खराब हो गया. मरम्मति के अभाव में आज तक जल मीनार खराब पड़ा है. इसपर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है. इस गर्मी के दिनों में गांव के लोगों को पेयजल के लिए काफी समस्या हो गयी है. गांव के लोगों के पेयजल की समस्या दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. ताकि गांव के लोगों को पेयजल समस्या से छुटकारा मिल सके. साथ ही जल मीनार बोर्ड किसलिए नहीं लगी है इसकी जांच की जरूरत है. मौके पर श्री जारिका ने कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल समस्या का समाधान करना अति आवश्यक है. पेयजल के बिना मानव जीवन की कल्पणा नही की जा सकती है. बीडीओ को ज्ञापन सोपने के दौरान मुख्य रूप से आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो, ऋषि दास, प्रेम कुमार महतो आदि उपस्थित थे.